फतेहपुर : विद्युत व्यवस्था बाधित होने से ग्रामीण परेशान

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अमौली/फतेहपुर । अमौली कस्बे में गुरुवार रात से बिजली न मिलने से ग्रामीणवासियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत व्यवस्था बाधित होने से बीती रात ग्रामीणों ने नजदीकी अमौली बिजली उपकेन्द्र में पहुँच कर जिम्मेदारों को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि बिजली न मिलने से पेय जल जैसी समस्याओं और बढ़ती हुई गर्मी में मच्छरों के कारण रात में सोना दुश्वार हो रहा है।

यह समस्या निरंतर चली आ रही है वही मौके में अनुपस्थित कर्मियों के न मिलने पर वहां मौजूद जिम्मेदारों ने बताया कि इस समय विभागीय धरना प्रदर्शन के कारण कर्मचारी और अधिकारी अनुपस्थित चल रहे है, फाल्ट होने पर कोई भी कर्मचारी उसे बनाने के लिए मौके में मौजूद नही है। जिस कारण विधुत व्यवस्था बाधित हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट