सीतापुर : चैत्र नवरात्रि पर मंदिरों में दिखेगा आस्था का मनमोहक नजारा

नैमिषारण्य-सीतापुर। धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहन को प्रतिबद्ध योगी सरकार इस बार चैत्र नवरात्रि पर प्रदेश के सभी शक्तिपीठों व हर जनपद के प्रमुख देवी मंदिरों में पूरे नवरात्र दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, अखंड रामायण पाठ सहित कई धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से एक अलग ही धार्मिक माहौल बनाने की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुटी दिख रही है। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं जिसके अंतर्गत 22 मार्च से 30 मार्च तक हिंदी नव वर्ष व चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजनों के माध्यम से प्रदेश की धार्मिक परंपराओं को एक अलग ही रूप में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने की तैयारी है।

जिले के देवी मंदिर एवं शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ, गायन, जागरण, रामायण पाठ के होंगे कार्यक्रम

इस कार्यक्रम के अंतर्गत पहले नवरात्र से नवे नवरात्र तक दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, मानस पाठ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। वही 29 से 30 मार्च अष्टमी व रामनवमी के मौके पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय, विकासखंड स्तरीय समितियों का गठन किया जा चुका है। वही योगी सरकार द्वारा सभी जिलों के एमएलसी व विधायकों को भी इन आयोजनों में सहभागिता के निर्देश दिए गए है। ऐसे में अब सीतापुर जनपद अंतर्गत नैमिषारण्य तीर्थ स्थित शक्तिपीठ मां ललिता देवी सहित सभी ब्लॉक स्थित प्रमुख देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्रों में योगी सरकार की पहल से एक अलग ही भक्तिमय नजारा देखने को मिलेगा।

ये है जनपद के प्रमुख देवी मंदिर

मं ललिता देवी शक्ति पीठ, काली पीठ मन्दिर नैमिषारण्य, वैष्णों देवी मंदिर नैमिषारण्य, सोनासरी माता मन्दिर सेउता, संकटा देवी मंदिर महमूदाबाद, दुर्गा मंदिर सीतापुर, संदान देवी मंदिर संदना, भारासैनी देवी मंदिर मछरेहटा, चक्रवर्ती देवी मंदिर मछरेहटा आदि शामिल है। सभी मंदिरों की साफ सफाई तथा नवरात्र के कार्यक्रमों की तैयारी शुरू करा दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें