बहराइच : विद्युत कर्मियों की मनमानी से हुई जनता परेशान

कैसरगंज/बहराइच l विद्युत कर्मियों की मनमानी के चलते विकासखंड कैसरगंज के सभी न्याय पंचायतों एवं जरवल नगर में विद्युत आपूर्ति बहाल ना होने की वजह से जनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है। विद्युत कर्मियों के मोबाइल भी स्विच ऑफ होने की वजह से सही जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे मनबढ़ कर्मचारियों पर ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा की सख्ती का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। बीती शाम 14 घंटे के बाद मात्र डेढ़ घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति शुरू हुई थी। उसके बाद विद्युत सप्लाई बाधित होने के कारण अभी तक सुचारू रूप से विद्युत सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। विद्युत से संबंधित सभी कल कारखाने बंद पड़े हुए हैं। घनघोर अंधेरा होने की वजह से कोई दुर्घटना घटित हो जाने पर कौन जिम्मेदार होगा।

बिजली सप्लाई व्यवस्था हुई ध्वस्त

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का कोई भी शक्ति का विद्युत कर्मियों पर प्रभाव नहीं पड़ रहा है। यहां तक की सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है, बीते कई घंटों से ध्वस्त हुई विद्युत सप्लाई से जन सामान्य में हैं भारी आक्रोश है। धरने को लेकर बिजली व्यवस्था बाधित करने वालों पर कब होगी सख्त कार्यवाही। विद्युत उप केंद्र कैसरगंज पर विद्युत कर्मियों द्वारा लाइन ब्रेक डाउन का बहाना बनाकर जनता के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी बेवकूफ बना रहा है। लगभग 33 घंटों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। जिससे आम जनमानस काफी त्रस्त है एवं आक्रोशित है। जबकि उपकेंद्र पर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही थी न ही कोई फीडर जला था और नाही कोई परेशानी थी फिर भी विद्युत कर्मियों की मनमानी से गांव की लाखों विद्युत उपभोक्ता बिजली पानी के लिए तरस रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले