–क्लब-60 द्वारा शास्त्री नगर में किया गया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। क्लब-60 द्वारा शास्त्री नगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में रविवार को सातवें स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पीडी स्वामी द्वारा उदघाटित इस शिविर में डॉ. विशाल जैन ने हेल्थ क्वांटम एनालाइजर मशीन से 70 आगंतुकों का फुल बॉडी चैकअप नि:शुल्क किया।
शिविर में क्लब-60 के संयोजक हरि विश्नोई ने विश्व गौरैया दिवस की पूर्व संध्या पर आगंतुकों को नि:शुल्क पक्षी आवास भेंट किए। उन्होंने सभी से रोज दाना पानी रखने व छज्जे तले गौरैया आवास लगाने की अपील की। बताया, गत्ते के डिब्बे में दो इंच के प्रवेश द्वार युक्त घौंसला सुरक्षित स्थान पर लगाया जा सकता है।मित्र पक्षी गौरैया घर में घुसने वाले हानिकारक कीड़े, मकोड़ों व पानी में पैदा डेंगू, मलेरिया के लार्वा खाकर हमारी स्वास्थ्य-रक्षा करती है। इस अवसर पर नवीन चंद्र अग्रवाल, हरिमोहन मित्तल, भारत भूषण शर्मा, कर्नल संदीप मित्तल, राजीव सक्सेना, वीरेंद्र शर्मा, वीपी शर्मा, पीके रस्तोगी, निशा सक्सेना, कंचन रस्तोगी व राशि महाजन आदि मौजूद रहें।