भास्कर समाचार सेवा
नौहझील। बेसिक शिक्षा विभाग की 33 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट स्टेडियम लखनऊ में आयोजित किया गया था, जिसमें मथुरा की टीम भी शामिल हुई थी। जहां टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चार सिल्वर मेडल जीत कर मथुरा का नाम रोशन किया है।
33 वीं राज्य स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम लखनऊ में 13 से 15 मार्च तक हुआ था।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि संपूर्ण उन्नति और विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है खेलों से ही एकाग्रता आती है,राज्य स्तर की इस प्रतियोगिता में आगरा मंडल की चयनित जूनियर कबड्डी बालक वर्ग टीम उच्च प्राथमिक विद्यालय जावरा मांट मथुरा के चार छात्र अजीत, पंकज , सौरभ और निखिल ने विशेष प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है।
मंडल स्तर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय जावरा कबड्डी टीम चैंपियन थी,वहीं मांट राजा प्राथमिक बालिका वर्ग का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।यह बच्चों के जीवन का पहला राज्य स्तरीय अनुभव था, बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर बीएसए मथुरा वीरेंद्र सिंह ने बधाई दी।इस प्रतियोगिता में व्यायाम शिक्षक मानवेंद्र सिंह, मनवीर सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हेमराज सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।