नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिग्गज नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज देर रात निधन हो गया।
वह 67 वर्ष की थीं। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और एक पुत्री बांसुरी स्वराज हैं। सूत्रों ने बताया कि श्रीमती स्वराज को रात करीब दस बजे हृदयाघात के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर ले कर बचाने का प्रयास किया लेकिन उनके शरीर ने साथ नहीं दिया। उनके गुर्दों का प्रत्यारोपण करीब तीन वर्ष पहले किया गया था। हालांकि वह उससे उबर गयी थीं। इसबीच केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन समेत अनेक मंत्री और राजनेता एम्स पहुंच गये हैं।
पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज पर जताया शोक
Sushma Ji’s demise is a personal loss. She will be remembered fondly for everything that she’s done for India. My thoughts are with her family, supporters and admirers in this very unfortunate hour. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
पंकजा मुंडे ने सुषमा स्वराज पर किया ट्वीट
"फुल नही चिंगारी है ये भारत की नारी है "इस नारे को बदल कर "फुल भी है चिंगारी है ये भारत की नारी है " करनेवाली हमारी फुल सी कोमल और चिंगारी सी तेजस्वी नेता आज हमे छोड कर चली गयी !! तीव्र दुख और वेदना का भाव हैं शब्द नही मेरे पास !! pic.twitter.com/HvAvSxrO53
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) August 6, 2019
सुषमा स्वराज के निधन की खबर बेहद दुखद है: मनीष सिसोदिया
सुषमा स्वराज जी के निधन की ख़बर बेहद दुखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा.
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.— Manish Sisodia (@msisodia) August 6, 2019
सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर बेहद दुखद है. भारतीय राजनीति में उनका योगदान अमर रहेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे: मनीष सिसोदिया
पूर्व विदेश मंत्री,बहन @SushmaSwaraj के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ। आप अपने जनसहयोग व राष्ट्र उत्थान के कार्यों के माध्यम से देश व दुनिया के लोगों के दिलों में सदैव जिंदा रहेंगी। विनम्र श्रद्धांजलि!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) August 6, 2019
गडकरी बोले- मैंने बड़ी बहन खो दिया
श्रीमती सुषमा स्वराज जी के दुखद निधन से मुझे गहरा आघात लगा है। उन्होंने हमेशा मुझे बड़ी बहन का स्नेह दिया और संगठनात्मक सलाह देकर राजनीतिक अभिभावक का फ़र्ज़ निभाया। भारतीय राजनीति में मज़बूत विपक्षी और पूर्व विदेश मंत्री के तौर पर उनकी भूमिका को सदैव स्मरण किया जाएगा।
— Nitin Gadkari (मोदी का परिवार) (@nitin_gadkari) August 6, 2019