रूपईडीहा/बहराइच । स्थानीय पुलिस व संयुक्त टीम ने कार से भारी मात्रा मे चरस की खेप बरामद की है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बहराइच प्रशान्त कुमार वर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियो व मादक पदार्थ की तस्करी पर रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नानपारा राहुल पाण्डेय के निर्देशन पर मेरी अगुवाई में वरिष्ठ उप निरीक्षक रुदल बहादुर सिंह,अश्वनी कुमार पाण्डेय,हेड कांस्टेबल रवि सिंह, कांस्टेबल गोबिन्द यादव,सूरज सिंह,भरत यादव,राहुल सिंह, महिला कांस्टेबल राधा मिश्रा व संयुक्त टीम के द्वारा शनिवार को एसएसबी चेक पोस्ट रुपईडीहा के पास चेकिग के दौरान क्विड कार सं० यूके 07 डीएम 3431 का चालक कार खड़ा करके चला गया ।
सदिग्घ प्रतीत होने पर नारकोटिक डाग के सहयोग से गाडी की चेकिग की गयी तो उक्त वाहन मे 50 किलोग्राम व 298000 भारतीय रुपये नकद बरामद हुआ । पकड़े गए चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये आंकी गई है । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।