नवरात्र में मीट की सभी दुकानें रहेंगी बन्द
भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। बुधवार को प्रथम नवरात्रा व बृहस्पतिवार या शुक्रवार को प्रथम रमजान के आरंभ होने पर क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोतवाली में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
22 मार्च बुधवार व 23 व 24 मार्च से संभवतः रमजान आरंभ होने पर पर्व को क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए और साफ-सफाई विद्युत सप्लाई आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही। बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस प्रशासन को समय रहते अवगत कराएं एक दूसरे की भावनाओं के खिलाफ कोई ऐसा कार्य ना करें साथ ही उन्होंने कहा कि नवरात्रों के 9 दिन मांस ,मछली की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण पर्व मनाने का भरोसा दिया। बैठक में अशोक चोधरी, रविन्द्र शर्मा ताहिर, अलाउद्दीन, मोहमद युसुफ,अनुज, पंडित संतोष, दिनेश शर्मा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।