अमित शुक्ला
दो व्यक्तियों की मौत, डेढ़ दर्जन लोग घायल
बांगरमऊ, उन्नाव। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। आज प्रातः तेज रफ्तार बस ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर और ट्राली दोनों पलट गई। हादसे में ट्राली पर सवार दो दर्जन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद चालक बस सहित आगरा की ओर भाग गया। सूचना पर पहुंचे यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
जनपद कानपुर के थाना बिल्हौर अंतर्गत ग्राम बेर्रा निवासी चालक अन्नू पुत्र दिनेश बीते सोमवार को ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालुओं को भर कर बाराबंकी स्थित लोधेश्वर बाबा के दर्शन कराने ले गया था। दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर आज प्रातः वापस अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर के निकट तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे ट्रैक्टर और ट्राली दोनों पलट गए। जिससे ट्राली पर सवार श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना होते ही ट्राली के नीचे दबे श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंचे यूपीडा के सहायता दल ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने रामकुमार 65 पुत्र रामस्वरूप तथा गोकरन 60 पुत्र नन्हा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुछ घायलों के परिजन अपने वाहन से उन्हें कन्नौज स्थित मेडिकल कॉलेज ले गए।
घायल श्रद्धालुओं की सूची:-
1- अन्नू कटियार पुत्र दिनेश चालक
2- गुड्डू पुत्र राधेलाल
3- नीलेश पुत्र रमेश
4- रानी पुत्री नरेश
5- सरोजनी पत्नी रमेश
6- सर्वेश कुमार पुत्र राजकुमार
7- रवि पुत्र पेशकार
8- मुन्नी पत्नी सुदर्शन
9- कंचन पुत्री रामआसरे
10- अभिषेक राठौर पुत्र राम शंकर
11- छेदीलाल पुत्र राधेश्याम सभी घायल निवासी बेर्रा बिल्हौर
12- राजू पुत्र श्री राम ग्राम सरैया भूड़
13- अंकित पुत्र गिरीश मदारपुर गुरसहायगंज कन्नौज
14- रामपाल पुत्र भोला बिल्हौर
15- अजीत पुत्र नरेश चंद्र बिल्हौर
16- रविंद्र पुत्र बलजीत बेर्रा बिल्हौर
17- राजेश पुत्र मंगू लाल बेर्रा बिल्हौर