शहीदों की याद में भारत विकास परिषद का रक्तदान शिविर का आयोजन है प्रशंसनीय कार्य – ऊषा चौधरी


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। नगर के मेन रोड़ स्थित केएन इन्टर कॉलेज परिसर में भारत विकास परिषद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जितेंद्र त्यागी प्रबंधक किसान नेशनल इंटर कॉलेज एवं डॉक्टर राजपाल तोमर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर डॉ राजपाल तोमर ने कहा कि किसी के जीवन को बचाने के लिये रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान है। इसलिए जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं और स्वस्थ हैं उन्हें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
भाजपा नेत्री ऊषा चौधरी ने कहा कि शहीदों की याद में भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है। प्रमुख समाजसेवी डॉ फहीम सैफी ने कहा कि रक्तदान शिविरों के माध्यम से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जिन्दगियों को बचाने का काम करते रहना चाहिए । रक्तदान के फायदे और मानवता के लिये इसकी आवश्यकता के विषय में अधिक से अधिक लोग जागरूक हों। इसके लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के डॉ संदीप पवांर, विनोद कुमार, महेन्द्र सिंह, पल्लवी, आंचल, विपुल, सुरेन्द्र, नितिन, राकेश शर्मा, सुशांत आदि सदस्यों की टीम उपस्थित रही। शिविर में डॉ राजपाल तोमर, डॉ फहीम सैफी, वीरेंद्र गुप्ता डेरी वाले, ऊषा चौधरी महिला संयोजिका, नितिन गोयल मंडल अध्यक्ष, ललित गोयल, शहजाद चौधरी अध्यक्ष व्यापार मंडल, आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें