शाहजहांपुर : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने किया पुल का भूमि पूजन

शाहजहांपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने लोधीपुर स्थित खन्नौत नदी पर बनने वाले पुल का सोमवार को भूमि पूजन और शिलान्यास किया। 12 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 106 मीटर का पुल जिले को राजधानी से जोड़ेगा। इस दौरान मंच से जितिन प्रसाद ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी कि कान खोलकर सुन लो सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा।

1214 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 106 मीटर का खन्नौत नदी पर पुल

वहीं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सपा को असामाजिक तत्वों वाली पार्टी बताया। मीडिया से बात करते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि मोदी के कद के बराबर दुनिया में कोई भी नेता नही है। सपा पर निशाना साधते हुए । मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि समाजवादी पार्टी में जिस तरह से असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया गया।

1402 करोड़ रुपए से बनेगा 6 किलोमीटर का कैंट बाईपास मार्ग

पूरे प्रदेश में सपा के समय में असमाजिक तत्वों का शासन था। लोग उसी को याद कर लेते हैं। किसी तरह से जनता ऐसे लोगों के हाथ में सत्ता नही सौंप सकती जिनका इतिहास इस प्रकार का रहा हो।जिन्होंने असमाजिक तत्वों को बढ़ावा दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें