फतेहपुर : चुनाव धांधली से नाराज BJP इकाइयों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । जिले के हुसेनगंज मंडल व छिवलहा मंडल के मंडल अध्यक्षो ने अपनी पूरी टीम के साथ भाजपा से इस्तीफा दिया है उनका कहना है कि भाजपा उपाध्यक्ष की मां का नामांकन नहीं होने दिया गया जहां पुलिस के डंडे को छीनकर दबंगो ने मारपीट की। पुलिस ने दबंगो का साथ दिया है। बता दें कि जमरावां में सम्पन्न हुए सहकारिता चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दूसरे विजेता पक्ष के उम्मीदवार की सांठ गांठ के चलते अधिकारियों व पुलिस द्वारा पीड़ित पक्ष मण्डल उपाध्यक्ष विकास शुक्ला की अध्यक्ष पद की दावेदार माँ का पर्चा न दाखिल करने व प्रत्याशी व उनके समर्थकों के साथ अभद्रता व गाली गलौज कर नामांकन कक्ष से बाहर निकाले जाने का आरोप लगाया है।

चुनाव के दौरान दबंगो द्वारा पुलिस के सामने की गई मारपीट का वीडियो वायरल

नाराज मण्डल उपाध्यक्ष विकास शुक्ला ने अपनी पूरी नौ सदस्यीय टीम जिसमे कृष्ण कुमार द्विवेदी मण्डल अध्यक्ष, आदित्य लोधी मण्डल महामंत्री, भानु प्रकाश सिंह मण्डल उपाध्यक्ष, पीयूष कुमार मण्डल उपाध्यक्ष, शीतला प्रशाद तिवारी सेक्टर प्रमुख, रेवती रमण दीक्षित मण्डल मीडिया प्रभारी हुसैनगंज, लक्ष्मण सिंह मोहल्ला अध्यक्ष, श्रीकांत शुक्ला मण्डल उपाध्यक्ष, श्रीकांत अवस्थी मण्डल महामंत्री, नन्द किशोर पाण्डेय सेक्टर प्रमुख रंजीत पासवान मण्डल मंत्री व कुलदीप कुमार सहित मण्डल उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा की डेढ़ दर्जन पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ संयुक्त रूप से पद व पार्टी से इस्तीफा देते हुए अपना हस्तलिखित त्यागपत्र दिया है। पीड़ित पक्ष ने विजयी पक्ष के लोगो द्वारा उनके प्रत्याशी व समर्थकों के साथ पुलिस की
शह पर मारपीट व अभद्रता करने के आरोप के साथ निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव में धांधली करने का आरोप भी लगाया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

वहीं एक विशेष वर्ग के विषय मे आरोपित पक्ष द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी व चुनाव में की जा रही धांधली का विरोध करने पर की गई मारपीट व अभद्रता से आहत होकर छिवलहा इकाई के पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्ताओं जिसमे रामचन्द्र बाजपेयी मण्डल अध्यक्ष छिवलहा, विप्लव मण्डल उपाध्यक्ष, कमलेश तिवारी मण्डल उपाध्यक्ष, मोनू पाल मण्डल महामंत्री, रावेंद्र सविता मण्डल महामंत्री, महेश द्विवेदी सेक्टर सेक्टर अध्यक्ष अमिलिहापाल, गुलशन लोधी मण्डल मंत्री व राजू लोधी सेक्टर अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से पार्टी व पद को त्यागते हुए अपना इस्तीफा दिया है। जिन्होंने आरोपित लोगों द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी व मारपीट का पुरजोर विरोध करते हुए आगामी 2024 के चुनाव के दौरान इसका खामियाजा भुगतने के लिए भाजपा को तैयार रहने की नसीहतें भी दी। इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने बताया कि कुछ नाराज़गी है दोनो इकाइयों से बातचीत चल रही है सभी साथ हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें