भास्कर समाचार सेवा
मेरठ/बहसूमा। पानी की निकासी नहीं होने के चलते सड़क के बीचो बीच बारिश होने के कारण जलभराव हो गया। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कई वाहन तो गड्ढों में गिरकर क्षतिग्रस्त भी हो गए। नगर पंचायत इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ठेकेदार द्वारा लगाई गई इंटरलॉकिंग को सड़क किनारे उठाकर रख दिया है, जिससे पानी की निकासी नाले में नहीं हो रही है। नागरिकों ने नगर पंचायत के अधिकारियों से पानी से निजात दिलाने की मांग की है। बताते चलें कि एक माह पहले बटावली रोड पर सड़क के किनारे इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य किया गया था। जिसमें ठेकेदार द्वारा सड़क किनारे इंटरलॉकिंग को ऊंची उठा दी गई। जिसके कारण पानी बीचोबीच जल भरा हो गया।