
सीतापुर । नैमिषारण्य तीर्थ में काफी तेज बारिश हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में ओलावृष्टि भी हुई। बारिश होते ही जहां श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई वही चक्रतीर्थ पर तीर्थ पुरोहित भी अपने घरों की ओर जाते नजर आए। इस दौरान चक्रतीर्थ से आर्यावर्त बैंक तक रोड पर घुटनों तक जलभराव हो गया, जिसके चलते श्रद्धालुओं को बस्ती की नालियों और मुख्य नाले से होकर आ रहे इस गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। इस दौरान कई श्रद्धालु बदबू से मुंह ढकते नजर आए। ज्ञात हो कि आए दिन बारिश के बाद आर्यावर्त बैंक से चक्रतीर्थ तक जलभराव हो जाता है।
जलभराव होने की स्थिति में नगर पालिका द्वारा तत्कालिक उपाय के तौर पर नाला साफ करवा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है पर इस दिशा में अभी तक नगर पालिका द्वारा कोई भी ठोस प्रयास नहीं किया गया है जिसका खामियाजा श्रद्धा भाव से आने वाले लाखों तीर्थ यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इस बारे में एसडीएम मिश्रित अनिल कुमार रस्तोगी ने बताया कि उपरोक्त मार्ग पर जलभराव ना हो इसके लिए नगर पालिका को निर्देशित करेंगे साथ ही जल्द ही इस दिशा में प्रभावी कार्य किया जाएगा।