जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में बौखलाहट मची हुई है। वही पूरे देश में लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आ रहे है. ऐसे में सीमा पार के कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया और भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए. बता दे पिछले दिनों कई पाकिस्तानी पर्सनैलिटीज ने भारत के इस फैसले की आलोचना की है अब इस लिस्ट में अब पाकिस्तानी सिंगर आतिम असलम का नाम जुड़ा है . बताते चले पाकिस्तानी सिंगर आतिफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा लेकिन उसमें कश्मीर का जिक्र कर उसे विवादित बना दिया. भारतीय फैन्स ने सिंगर आतिफ असलम की इस हरकत पर सख्त नाराजगी जताई हैं। आतिफ ने अपनी पोस्ट ने भारत सरकार के कदम को कश्मीर में उत्पीड़न बता दिया है.
जानकारी के लिए बताते चले दरअसल आतिफ असलम बीते मंगलवार को हज के लिए निकले। लेकिन जाने से पहले वो कुछ ऐसा बोला की ट्विटर पर इंडियन के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोग उनके द्वारा लिखे गए पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर लिख रहे हैं कि भारत के टुकड़ों पर पलने वाले आतिफ ने अपना असली रंग दिखा दिया है. दरअसल आतिफ कश्मीर पर कुछ बोल गए थे.
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने अपने फेसबुक अकाउंट पेज के माध्याम से लोगों को बताया कि वह हज पर जा रहे हैं. उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा- कुछ बड़ा आप लोगों के साथ शेयर करते हुए खुशी हो रही है. इंशाअल्लाह, मैं जल्द ही अपनी जिंदगी के सबसे जरूरी सफर पर निकलने वाला हूं. हज पर जाने से पहले मैं सभी से माफी मांगता हूं, चाहे वह मेरे फैन्स हों, परिवार हो या दोस्त हों. अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो माफ कर दें। कृपया दुआओं में मुझे याद रखें. इसके साथ ही मैं कश्मीरियों के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न की भी निंदा करता हूं. अल्लाह कश्मीर और पूरी दुनिया के मासूमों की रक्षा करे.
आतिफ के पोस्ट की शुरुआती लाइनें तो ठीक थीं लेकिन अंत में उन्होंने कश्मीर के लिए जो लिखा वो हिंदुस्तानियों को नागवार गुजरा। फिर तो इंडियन यूजर्स ने जमकर आतिफ असलम की क्लास ली।