फतेहपुर : पड़ाव अड्डा के नाम पर हो रही जबरन अवैध वसूली

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद जिले की मोरंग खदानो में मानक विहीन खनन व मोरंग की ओवरलोडिंग व जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली थमने का नाम ही नहीं ले रही है और ना ही जिम्मेदार अधिकारी मोरंग की इस ओवरलोडिंग व जिला पंचायत की अवैध वसूली को रोकने के लिये कोई प्रभावी कदम उठा रहे हैं जबकि इन ओवरलोड वाहनों की आवाजाही की वजह से सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। दर्जनो लोग इन ओवरलोड वाहनों की चपेट में आकर काल के गाल में समा चुके हैं। ललौली क्षेत्र की ओती खदान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे जलधारा से अवैध खनन करते स्पष्ट देखा जा सकता है !

खदानो में नियम कानून का मज़ाक उड़ा रहे माफिया

आपको बता दें कि एक तरफ जिले की खदानों से ओवरलोडिंग नहीं रुक पा रही है वहीं दूसरी तरफ जिले की लगभग सभी खदानों में माफियाओ द्वारा जिला पँचायत के नाम का बैरियर लगवाकर मोरंग ढोने वाले वाहन चालकों से प्रति ट्रैक्टर दो सौ रुपये व प्रति ट्रक चार पांच सौ रुपये के हिसाब से वसूली की जा रही है। यह अवैध वसूली लगातार कई महीनों से चल रही है। पूर्व के वर्षों में इसकी खबर दैनिक भास्कर में प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी तो अधिकारियों ने संज्ञान लेकर बैरियर को बंद करवा दिया था और जांच कराने की बात कही थी मगर दो माह से पुनः बैरियर लगाकर जिला पंचायत के नाम पर वसूली दोबारा शुरू हो गई है।

इसी बात को लेकर आये दिन ट्रक ड्राइवरों और पंचायत के नाम पर वसूली कर रहे ठेकेदारों की झड़प होती है। स्थिति मारपीट तक की उत्त्पन्न हो जाती है मगर दबंग ठेकेदार कथित टेंडर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। बता दें कि जिला पंचायत से टेंडर पड़ाव अड्डा के नाम से हुआ है इसमें बैरियर व जबरन मनमानी वसूली सख्त प्रतिबंधित है। सरकार ने बैरियर लगाकर वसूली कई वर्ष पूर्व पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी थी मगर लगभग सभी खदानों में लाठी डंडे व असलहे के दम पर ट्रैक्टर व ट्रक ड्राइवरों से मनमानी वसूली की जा रही है।

खबरें और भी हैं...