अयोध्या। हिन्दूवर्ष रामनवमी के प्रथम दिन नगरविधायक वेदप्रकाश गुप्ता द्वारा नगर में निर्माणाधीन तीनों मार्गों रामपथ, भक्तिपथ व रामजन्मभूमि पथ सहित राम की पैड़ी व नागेश्वरनाथ मंदिर का नगरनिगम व जलनिगम के अधिकारियों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही नगर में चौड़ीकरण के चलते सड़क किनारे पड़े मलवे को हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
बताते चलें एक दिन पूर्व ही मंडलायुक्त गौरव दयाल के द्वारा नगरविधायक की उपस्थिति में उच्चाधिकारियों के साथ उपरोक्त संबंध में समीक्षा बैठक की गई थी।
नगरविधायक विधायक वेद प्रकाश गुप्ता नें कहा मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप मंदिर निर्माण कार्य व अयोध्या का विकास हो रहा है, रामनवमी अवसर पर श्रद्धालुओं के आवागमन व मंदिर दर्शन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से आज उनके द्वारा कैम्प कार्यालय पर नगरनिगम व जलनिगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके साथ निरीक्षण कर उनको निर्देशित भी किया गया।