फतेहपुर : सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत, परिजनों मेें मचा कोहराम

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । मार्ग दुर्घटना में घायल चाचा की मौत के बाद भतीजे ने भी उपचार के दौरान कानपुर के हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद परिवार सहित मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि सोमवार की देर शाम मार्ग दुर्घटना में कस्बे के मोहल्ला मियां टोला खटकियाना निवासी सरजू प्रसाद सोनकर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी तथा उनका भतीजा नागेश उर्फ भूरा 24 सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख कानपुर के एलएलआर हॉस्पिटल रेफर कर दिया था जहां मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे नागेश ने दम तोड़ दिया।

आपको बता दें कि नागेश उर्फ भूरा तीन भाइयों में सबसे छोटा था। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया चाचा भतीजे की मौत के बाद मोहल्ले में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट