
औरैया । अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा चैकी अंतर्गत चपटा गांव के कुछ लोगों ने एक घर में बमबाजी कर दी। जिसमें दो युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। आनन-फानन दोनों युवतियों को अस्पताल लाया गया। बम बाजी की घटना से गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम चपटा में मंगलवार दोपहर गांव के ही कुछ लोगों ने एक घर में बमबाजी कर दी। हमले में दो युवतियां बुरी तरह घायल हो गईं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात है। चपटा निवासी आफताब खान ने बताया कि बेटी अदीबा उम्र 20 वर्ष, भतीजी साबिया उम्र 18 वर्ष पुत्री रहीस अहमद निवासी जलालपुर सिकंदरा कानपुर देहात के साथ छत पर पापड़ सुखा रही थी। तभी पीछे से किसी ने बम फेंके और उनके फटने से दोनों बुरी तरह घायल हो गईं।
गांव में भारी पुलिस बल तैनात
बता दें कि धमाके की आवाज और चीख-पुकार सुन परिजन व आसपास के लोग एकत्रित हो गए। दोनों युवतियों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया। जहां से दोनों को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। वही मौके पर एसपी चारू निगम, एसडीएम अखिलेश कुमार, सीओ भरत पासवान सहित भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। रंजिश में बमबाजी होने की बात सामने आ रही है।