औरैया। कई दिनों से बिधूना क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की गेहूं आदि की फसल खेतों में गिर कर बिछ गई है वही खेतों में पानी भरने से आलू लहसुन व सब्जी की फसल में भारी नुकसान पहुंचा है साथ ही बारिश के कारण आलू लहसुन की खुदाई सरसों की मड़ाई काम भी थम गया है जिससे तबाही को लेकर किसानों की परेशानी काफी बढ़ी हुई है। पिछले कई दिनों से बिधूना तहसील क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते अधिकांश गेहूं की फसल खेतों गिर कर बिछ जाने से फसल में बड़े पैमाने पर नुकसान होने की संभावना उत्पन्न हो गई है।
यही नहीं इस बेमौसम बारिश का पानी खेतों में भरने से खेतों में खुदाई के लिए खड़े आलू और लहसुन पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। गौरतलब बात तो यह है कि बारिश के कारण खेतों में किसानों की कटी पड़ी सरसों की फसल के साथ ही कटाई के लिए भी खड़ी सरसों की फसल की कटाई मड़ाई का काम पूरी तरह ठप हो गया है ।
वहीं इसके साथ ही अब तक आसमान में काले कजरारे बादलों के उमड़ने घुमडने से फसल में और बड़े पैमाने पर नुकसान होने की आशंका से किसानों की धुकधुकी तेज है हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 22 मार्च तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई जा रही है जिससे प्राकृतिक प्रकोप की संभावना से किसानों की चिंता और बेचैनी काफी बढ़ी हुई है।