
फखरपुर/बहराइच l फखरपुर थाने में बन्द बंद 88 लावारिस वाहन स्वामीयों को थाना प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने डाक के द्वारा रजिस्ट्री भेज कर वाहनों के मूल दस्तावेज के साथ पहुँच कर अपने वाहनों को प्राप्त हेतु शुचित किया गया। रजिस्ट्री पाकार थाने पर पहुंचे मोटरसाइकिल स्वामी अब्दुल खालिद पुत्र असगर अली ने अपनी बाइक एक वर्ष के बाद प्राप्त करते हुए थाना अध्यक्ष फखरपुर को धन्यवाद देते हुए सराहना की।
रजिस्ट्री के माध्यम से वाहन स्वामियों को दी गई सूचना
वहीं थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि सभी वाहन स्वामियों को सूचित कर दिया गया है। और निर्धारित समय भी अवगत करा दिया गया है इसके बाद यदि वह अपने वाहन को छोड़वाने नहीं आते हैं तो सभी गाड़ियों को नीलाम कर दिया जाएगा।