अमित शुक्ला
उन्नाव। आजाद जन्मस्थली बदरका से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ करते पहुंचे कामाख्या मठ के पीठाधीश्वर पंचानन गिरी महाराज ने तमाम मुद्दो पर अपने विचार रखे। उन्होनें कहा धर्मनिरपेक्षता का नियम सिर्फ हिंदू मंदिरों और ट्रस्टो पर ही लागू है। दूसरे वर्गों व जातियों के लिए इसके कोई मायने नहीं है।
उन्होंने कहा कि चार विवाह और 16 बच्चे पैदा करने वाले गलत कानून पर आज तक कोई आवाज नहीं उठाता है। केवल धारा 370 पर ही आपत्ति जताई जाती है। सारी आपत्तियां सनातन धर्म पर हैं। रात के 2 बजे आतंकवादियों के लिए कोर्ट खोली जा सकती है राम मंदिर के लिए क्यों नहीं। इसके बाद उन्होंने धारा 370 की खात्मे पर श्रीनगर के लाल चौक पर अपने भक्तों को झंडा फहराने का आह्वान कर कामाख्या पीठाधीश्वर चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली बदरका पहुंचे। वहां मौजूद लोगों में शास्त्र के साथ शस्त्र भी आवश्यक होने का ज्ञान बांटा। उन्होंने राष्ट्रवाद की अलख जगाते हुए कहा कि भारत के लोगों को भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के चलते धारा 370 जैसे कानून की समाप्ति का तोहफा मिला है। उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर कहा कि अभी तक भारतीय संत सरकार की ओर देख रहा है मंदिर का निर्माण सरकार नहीं संत लोग कराएंगे।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरि सहांय मिश्रा ‘मदन’, चन्द्र शेषर आजाद स्मारक ट्रष्ट के महामंत्री राजेश शुक्ला, राथन शुक्ला, पिन्टू सिंह, प्रधान संजय यादव, पूर्व प्रधान छोटेलाल शुक्ला सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।