शाहजहांपुर : भगत सिंह चौक बनाए जाने को लेकर फिर उठी मांग, युवाओं ने किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर में भगतसिंह चौक के लिए प्रयासरत आदर्श पब्लिक सोशल समिति भगत सिंह यूथ ब्रिगेड ने एक बार फिर राष्ट्रपति और भारत सरकार नई दिल्ली एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के लिए कलेक्टर में ज्ञापन सौपा है। भगत सिंह चौक के लिए प्रयासरत मोनिश भगत सिंह ने बताया कि भगत सिंह चौक के लिए कई वर्षों से प्रयासरत हैं। उनके साथ उनकी टीम के साथी व अन्य संगठन के लोग भी उनके समर्थन में अब उतरने लगे हैं । उन्होंने कहा कि भगत सिंह चौक के लिए कई बार कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है । उनसे वार्ता भी हो चुकी है किंतु आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं दिया गया ।

साथियों के समर्थन से 23 मार्च 2022 को बरेली मोड़ चौराहे पर उन्होंने भगत सिंह चौक नाम का बोर्ड लगा दिया था । जो आज भी लगा है। शहीद दिवस के अवसर पर हम सब यहां पर एकत्रित हुए और सबने भगत सिंह चौक बनाए जाने की मांगे रखी व शहीद ए आजम भगत सिंह को राष्ट्रपुत्र की उपाधि से नवाजा जाए ऐसी मांगे की, यदि भगत सिंह चौक नहीं बनता है तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे व भूख हड़ताल भी करेंगे मोनिश भगतसिंह ने कहा कि शाहजहांपुर में कई वर्षों से अजीजगंज में भगत सिंह पार्क बनकर तैयार हो गया हैै।

शाहजहांपुर मे बरेली मोड़ को भगत सिंह चौक किए जाने की उठी मांग

किंतु उसमें भगत सिंह की कोई प्रतिमा नहीं है। तो पार्क किसका है क्या गवाही देता है क्या फायदा जब मंदिर में भगवान ही ना हो मोनिश भगतसिंह ने मांगे की अजीजगंज में शहीद भगत सिंह पार्क जो बनकर तैयार हुआ है । उसमें भगत सिंह की विशाल प्रतिमा कायम की जाए । शाहजहांपुर को पूरा देश शहीदों की नगरी से जानता हैै। और यदि शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा या उनकी कोई पहचान ना हो तो या बड़े दुर्भाग्य का विषय है । पूरी टीम ने शहीद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव,राजगुरु को अंजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया व सबने भगत सिंह चौक बनाए जाने की मांग की,!

ठाकुर एस पाल सिंह,संजय वर्मा, एग्गन खान,सुदेश पाल,धर्मेंद्र सिंह, तकदीर सिंह,दुरवीजय,एडवोकेट राज किशोर कनौजिया सुरजीत सिंह,मनोज कनौजिया, विजय विक्रम बागी,विष्णु दयाल कनौजिया,,अमित आजाद, राम शंकर, ललित, व अन्य लोग मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें