शाहजहांपुर : विद्यालय में रखा ट्रांसफार्मर हादसे को दे रहा दावत

शाहजहांपुर के प्राथमिक विद्यालय खुटार के परिसर में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। विद्यालय से होकर ही विद्युत लाइने निकली है।ट्रांसफार्मर विद्यालय परिसर में होने के चलते छोटे-छोटे छात्र छात्रा उसी के आसपास विद्युत लाइन के नीचे खेलने को विवश है। जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है।

क्षेत्र के गांव राजमना में प्राथमिक विद्यालय परिसर में ट्रांसफार्मर रखा हुआ है।ग्राम प्रधान स्नेहलता शुक्ला ने इस संबंध में विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की ।लेकिन विद्युत विभाग की उदासीनता के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रभारी प्रधानाध्यापक उमाकांतपति तिवारी ने बताया कि विधालय परिसर में ट्रांसफार्मर रखे होने व विधालय के ऊपर से निकली विद्युत लाइनों के चलते हर समय डर लगा रहता है। कि किसी प्रकार की अनहोनी न हो जाए।

ग्राम प्रधान व प्रधानाधापक ने की ट्रांसफार्मर हटाने के लिए विद्युत विभाग से कई बार की शिकायत

विधालय में पढ़ने वाले छोटे छोटे छात्र छात्रा इसी के आस पास विद्युत लाइनों के नीचे खेलने व इनके नीचे से निकलने को मजबूर है। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के चलते विद्युत विभाग के जेई मौके पर सर्वे को आए थे। और जल्द ही ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने को कहा था। परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे बच्चों के अभिभावक भी ट्रांसफार्मर से चिंतित रहते हैं गर्मी के मौसम में ट्रांसफार्मर से आए दिन चिंगारियां भी निकल पड़ती है। इस संबंध में रामाशंकर एसडीओ खुटार ने बताया कि ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए इस्टीमेट बनाकर स्वीकृत होने के लिए भेजा गया है। इस्टीमेट स्वीकार होने पर ट्रांसफार्मर दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें