बिजली की चेकिंग करने गई विजिलेंस की टीम को ग्रामीणो ने बनाया बंधक , पुलिस ने छुड़ाया , ग्रामीणों ने अवैध उगाही का लगाया आरोप


भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। गांव जलालाबाद में रात्रि में चेकिंग करने गई बिजली विभाग की विजिलेंस टीम को ग्रामीणो ने मारपीट कर मोबाइल छीन बंधक बना लिया । पुलिस ने पहुंचकर विजिलेंस की टीम को छुड़ाया। ग्रामीणों का आरोप है कि विजिलेंस टीम ग्रामीणों पर दबाव बनाकर अवैध उगाही करने का प्रयास कर रही थी। गांव जलालाबाद में शुक्रवार की सुबह करीब 3 बजे बिजली विभाग की विजिलेंस टीम चेकिंग कर रही थी। टीम ने ग्रामीणो के दरवाज़े खुलवाए । शोर सुनकर आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर पूछताछ शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की टीम के साथ बिजली विभाग के अधिकारी नहीं है। विजिलेंस की टीम ग्रामीणों की पूछताछ में उनके सवालों का जवाब नहीं दे सकी। ग्रामीणों ने विजिलेंस टीम को बंधक बनाकर मोबाइल छीन कर मारपीट की। सूचना गंगनहर पुलिस चौकी को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर विजिलेंस टीम को बंधक मुक्त कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि विजिलेंस टीम चेकिंग के नाम पर ग्रामीणों से अवैध उगाही करने का प्रयास कर रही थी। बिजली विभाग अधिशासी अभियंता ब्रह्मानंद शर्मा का कहना कि ऐसा मामला संज्ञान में नहीं है। कमिश्नरेट डीसीपी ग्रामीण जोन रविकुमार का कहना कि मामला संज्ञान में नहीं है। ऐसी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कानून कार्रवाई की जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें