
शाहजहांपुर में खुटार खंड विकास कार्यालय के गेट पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव द्वारा देश के सभी प्रधानों पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी से मुलाकात के दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सभी प्रधानों पर गलत आरोप लगाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।
आपको बता दें कि जिस पर खुटार ब्लॉक अध्यक्ष अधीर शुक्ला के नेतृत्व में ब्लॉक क्षेत्र के दर्जनों प्रधानों ने एकत्र होकर सपा महासचिव रामगोपाल यादव के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला फूंका। ब्लॉक अध्यक्ष अधीर शुक्ला ने कहा कि वह अपने प्रधान संगठन के खिलाफ यदि कोई भी अंगुली उठाएगा तो वह चुप नहीं बैठेंगे ।इस दौरान पुतला दहन में प्रधान अधीर शुक्ला, हर्ष कुमार दीक्षित, नवल किशोर सिंह, इसराज खान, सरोजनी देवी, सरताज सिंह, पंकज मिश्रा, जीत शुक्ला, स्नेहलता, जसोदा देवी, ऋषि कुमार, होतेलाल सहित दर्जनों ग्राम प्रधान गण मौजूद रहे।