
बहराइच l नानपारा अखिल भारतीय प्रधान संगठन बलहा के प्रधानों की विकासखंड बड़ा में संपन्न हुई जिसमें संगठन को अधिक गतिशील व मजबूत करने की पर बल दिया गया तथा उपस्थित प्रधानों ने केंद्रीय गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी बलहा को दिया । ज्ञापन में कहा गया है कि है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव सासंद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बीते दिवस प्रधान संगठन के पदाधिकारियों जो कि उनके आवास पर विभिन्न समस्याओं के बारे में वार्ता करने गए थे इस दौरान रामगोपाल यादव (सांसद राज्यसभा) के द्वारा प्रधान संगठन सदस्यों के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग किया गया तथा प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों को सार्वजनिक तौर पर अपमानित भी किया गया।
इस बात को लेकर समस्त प्रधान बंधुओं में आक्रोश व्याप्त है प्रधान संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने ज्ञापन में उल्लेख कर , ग्रह मंत्री भारत सरकार से मांग किया है कि राम गोपाल यादव के खिलाफ कार्रवाई की जाए और राज्य सभा सदस्यता से बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट व प्रधान संगठन बलहा अध्यक्ष सादिक़ हुसैन ग्राम प्रधान , जाबीर , अतीकुर्रहमान , नाजमा , मोहम्मद कलीम , राम नारायण , मैराज खान तक्मश खान के अलावा धीरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।