मैनपुरी में आग का गोला बनी कार सड़क पर धूं – धू कर जलती मारुति ओमनी !

भास्कर समाचार सेवा

मैनपुरी – चलती मारुति कार में अचानक से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही किसी तरह ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। कार से ऊंची ऊंची आग की लपटें निकलता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सिर्फ चालक ही था। गाड़ी में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के अजीतगंज मैदेपुर मार्ग का है। वायरल हुए वीडियो के बारे में पता करने पर जानकारी मिली कि थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम नगला हरिराम निवासी अंशू पुत्र अतर सिंह अपनी मारुति वैन से बीते 25 मार्च को शाम चार बजे अजीतगंज से मेदेपुर मार्ग पर जा रहा था। तभी अचानक अज्ञात कारणों के चलते मारुति वैन में आग लग गई।

आग की जानकारी लगते ही कार चला रहे अंशू ने मारुति वैन से कूदकर जान बचाई। आसपास के ग्रामीण भी आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन जब तक आग बुझाते मारुति वैन जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि मारुति वैन में एलपीजी गैस सिलेंडर भी लगा था जिसके चलते ग्रामीणों ने जैसे तैसे डर डर कर आग को बुझाया।

गनीमत यह रही कि मारुति वैन में आग लगने की घटना के दौरान कोई सवारियां गाड़ी में मौजूद नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा होते देर नहीं लगती। केवल ड्राइवर की कार चला रहा था। कोई घायल नहीं हुआ है। कोई जनहानि नहीं हुई। मारुति वैन पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक