भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण” के अन्तर्गत सम्मलित योजना “पशु चिकित्सालयों एवं पशु सेवा केन्द्रों का सुदृढ़ीकरण – मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट अन्तर्गत पशु चिकित्सा सेवा पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध कराये जाने हेतु आज रविवार को मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट सचल पशु चिकित्सा इकाई पल शुभारम्भ किया गया। प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, एवं इसके उपरान्त जनपद फिरोजाबाद स्तर पर जिलाधिकारी रवि रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की उपस्थिति में विधायक टूण्डला प्रेमपाल सिंह धनगर एवं सांसद प्रतिनिधि द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का उद्देश्य पशु चिकित्सा सेवा एवं पशु स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें मोबाइल वैन की सहायता से पशु पालकों के द्वार पर उपलब्ध कराना, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे पशुपालकों के पशुओं को उन्नत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, विषय विशेषज्ञों की सहायता से पशु चिकित्सा, सेवाओं को सुदृण करना, पशुओं में उत्पन्न होने वाली बीमारियों के निदान हेतु ग्राम स्तर पर ही रोगों की जाँच, पशु बीमारियों पर नियंत्रण स्थापित करना एवं प्रदेश में होने वाली प्रमुख बीमारियों की निगरानी कर उचित व तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना की पूर्ति यथा आवश्यकता एवं ससमय सुनिश्चित कराया जाना । मोबाइल वैन पर एक पशु चिकित्सक, एक मल्टी टास्किंग वर्कर एवं एक ड्राइवर कम हैल्पर तैनात रहेगा। मोबाइल वैटेरिनरी यूनिट का टोल फ्री नम्बर 1962 है, जिसका कन्ट्रोल रुम आगरा में स्थापित किया गया है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी जितेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह उपस्थित रहे।