भास्कर समाचार सेवा
बकेवर/इटावा। महेवा विकास खंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुर्गापुरा के मजरा नगला शिवसिंह में स्वच्छ भारत मिशन को सफाई कर्मियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है। गलियां घास व गन्दगी से पटी पडी हुई हैं। वहीं ग्रामीणों के द्वारा प्रधान व सचिव से कहने के बाबजूद साफ सफाई गलियों की नहीं की गयी।
इस सम्बंध में नगला शिवसिंह निवासी राघवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत जैतपुरा के मजरा नगला शिवसिंह में गलियों की हालात गन्दगी व घास खड़ी होने से खराब है। इस मामले में जब ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान व सचिव से कहा गया इसके बाबजूद भी सफाईकर्मियों के द्वारा इस गली की साफ सफाई आज तक नहीं की गयी है। जबकि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करने पर जोर दिया जा रहा है। लेकिन यह अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया है। धरातल पर गन्दगी की भरमार आज भी है।।जब इस बाबत एडीओ पंचायत श्यामबरन राजपूत से बात की तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराकर साफ सफाई कराई जाएगी।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर