भास्कर समाचार सेवा
ऊसराहार/इटावा। मोटे अनाजों के प्रति ब्लॉक स्काउट मास्टर अवनीश दुबे ने बच्चो के साथ गांव गांव जाकर जागरूक किया। आईसीडीएस द्वारा 3 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जिले के सभी लोगों तक उपयुक्त अन्न में शामिल मोटे अनाज के लाभ के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिलाधिकारी अविनाश राय ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर पखवाड़े की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने मिलेट्स समिट के तहत मोटे अनाजों के प्रयोग एवम7 पैदावार को बढ़ावा देने इससे हो वाले लाभों को बताया।और सभी से आग्रह किया किया की प्रत्येक स्तर पर लोगो को इसके प्रति जागरूक किया जाए। क्षेत्र में इस कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित ओमप्रकाश ने बताया कि मोटे अनाज हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभप्रद1 होते हैं इसमें कम कार्बोहाइड्रेट होता है जो हमें दिल बीमारियों से बचाता है बुरे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। प्रदीप चौहान ने गांव बालों को जागरूक करते हुए कहा कि हमारे शरीर के लिए जरूरी कई पोषक तत्व आयरन पोटेशियम जिंक विटामिंस पाए जाते हैं जो हमें स्वस्थ रखते हैं।प्रदीप पाल कहा मिलेट्स हमारे पेट की सेहत के लिए भी लाभकारी होते हैं इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है जिससे हमें पेट की समस्याएं कम होती हैं और शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं इसलिए इसे सुपरफूड के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय अघीनी वीरेन्द्र आकाश गर्ग सुबोध नसीम खान, सुनील, संतोष कुमार शांति देवी धन देवी सरला और गीता देवी विशाल उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर