-बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ, छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मचाई धूम
भास्कर समाचार सेवा
सिरसागंज। स्थानीय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 24वां सांस्कृतिक और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह “अभिसर्ग 2023″महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. कांति शर्मा के कुशल संरक्षकत्व में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हर्षिता सुमित प्रताप सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष फिरोजाबाद, विशिष्ट अतिथि डॉ. रिपुदमन सिंह, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. आर.पी.शर्मा और प्राचार्या डॉ. कांति शर्मा के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अनामिका,बीए प्रथम वर्ष ने सरस्वती वंदना की सुंदर नृत्यात्मक प्रस्तुति दी ।’अतिथि देवो भव’की परिपाटी का निर्वहन करते हुए अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान शिवानी बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष द्वारा महाविद्यालय में वर्ष भर संपन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं, विभागीय परिषद की विभिन्न प्रतियोगिताओं राष्ट्रीय सेवा योजना और रेंजर्स और क्रीड़ा परिषद की विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरित किया गया। छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ महाविद्यालय के विकास हेतु हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की गारंटी है , परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है। इसलिए छात्राएं अपने प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन में सदैव प्रगति पथ पर अग्रसर रहें।कार्यक्रम का कुशल संचालन समारोहक डॉ. आशुतोष राय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. कांति शर्मा ने दिया । इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ. भगवत स्वरूप , प्रवीण सिंह ‘नीटू’ ,प्रबंधक, क्षेत्रीय इंटर कालेज सिरसागंज, समाजसेविका रंजना सिंह, प्रदीप जादोन, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, शरद श्रीवास्तव, आलोक सिंह, हरेन्द्र सिंह सोनी, हरिविलास शर्मा, ओमकार वर्मा, प्रदीप मिश्रा, डॉ.राधेश्याम सिंह, डॉ. सुरेश चंद्र, डॉ. नरेन्द्र सिंह, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. सोनल भार्गव, डॉ. अभिषेक प्रकाश, डॉ. मनोज, डॉ.शालिनी सिंह, डॉ. एकता श्रीवास्तव, डॉ. नवनिंद्रा और समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।