भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद । स्वर्गीय गौरव उपाध्याय की स्मृति में गौरव प्रतिभा फाउंडेशन द्वारा स्टेशन रोड स्थित आईएस बैंक्विट हॉल में मॉडलिंग एंड डांसिंग सीजन–5 का आयोजन किया गया। जिसमें इटावा, आगरा, मैनपुरी सहित कई जिलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रेसिडेंट निक्की सिंह किया और मुख्य जज के रूप में मिसेज इंडिया आईकॉनिक सावी पोनिया व रॉकी सर रहे।
मुख्य अतिथि डॉ अजय पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि भारतीय सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
डॉo अजयपाल सिंह ने कहा कि जनपद में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे, बच्चों के अंदर की प्रतिभाएं निखर के बाहर आ सके।
फाउंडेशन प्रेसिडेंट आशू उपाध्याय ने बताया कि, इस सेमीफिनाले में कई जिलों की बच्चों ने प्रतिभाग किया है हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश के बच्चों के अंदर जो प्रतिभा है उस प्रतिभा को निकालने के लिए एक मंच चाहिए होता है वह मंच देने का काम हमारा फाउंडेशन कर रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से रितु शर्मा, कुलदीप यादव, मिनी राठौर, नितिन श्रोतिय, फारुख कुरेशी, सैंडी शर्मा, आर्यन गुप्ता व अन्य गणमान्य नागरिक व बच्चे उपस्थित रहे।