भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। हजरत लोको वाले शैयद बाबा उर्स कमेटी लाइनपार टूंडला की एक बैठक नगला मस्जिद लाइनपार में लाल मौहम्मद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उर्स कमेटी टूंडला द्वारा सर्वसम्मति से नये पदाधिकारियों का गठन किया गया। जिनमेें उर्स प्रभारी अकील अब्बास, विशेष सलाहकार कैलाश बाबू, सचिव रविन्द्र कुमार एड., कोषाध्यक्ष मौ. सलीम, ग्राउन्ड इंचार्ज आसिफ अली, उपसचिव जुनैद सिददकी, उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, सदस्य इरशाद बल्लू, इमरान सिददकी, मौ. शमीम, आबिद, तोसिफ आदि को बनाया गया। इस दौरान नये पदाधिकारियों का कमेटी द्वारा फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर हजरत लोको वाले शैयद बाबा उर्स कमेटी लाइनपार टूंडला के व्यवस्थापक मौ. हुसैन ने कहा कि हजरत लोको वाले शैयद बाबा के उर्स की तैयारी के लिए टीम गठित की गई है। इस बार उर्स कार्यक्रम पांच दिन तक चलेगा। जिसके लिए तैयारियां जोरो पर चल रही है। साथ ही उर्स में किसी भी पदाधिकारी द्वारा गलत कार्य करने पर कमेटी द्वारा कार्यवाही की जाएगी। बैठक का संचालन आली जनाव करीम बक्श ने किया। बैठक में अध्यक्ष शकील अब्बास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद खान, शाकिर हुसैन, हैदर अली, मोसिन खान, बाबू लाल, रवि कर्दम, डा. करन, हाजी मौ. जमील, लल्ला भाई, बौबी, परवेज, निजाम भाई, सददाम, तामेश खान, चांद बाबू, मौ. साहिल, सोएब खान, जीशान पठान आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ में 100 फीट लंबे प्रवेश द्वार: महाराजा टेंट स्टाइल में बन रहें वीआईपी कैम्प
देश, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025
लॉरेंस-रोहित गोदारा गैंग: गैंग में एंट्री के लिए पास होना करना था पहले टेस्ट
क्राइम, देश, बड़ी खबर