जिलाधिकारी ने बैंको को कृषको के प्रति मृदु व्यवहार करने की दी नसीहत, दलाल यदि बैंक में मिले तो होगी कार्यवाही।
भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद-: जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैंको की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिलाधिकारी ने गत वर्ष के आवंटित लक्ष्यों के सापेक्ष प्राप्त लक्ष्यों की गहनता से समीक्षा की। बैठक में वार्षिक ऋण योजना एवं ऋण जमा अनुपात की समीक्षा दिसंबर 2022 के आंकड़ों के आधार पर की गई है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बैंक शाखा प्रबन्धकांे को निर्दंेश दिए है कि किस बैंक में जहां आवेदन लंबित हैं उनका निस्तारण इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करना सुनिश्चित करें एवं समूहों के खाते प्राथमिकता के आधार पर खोलना सुनिश्चित करें सी.सी.एल. लिंकेज के आवेदनों का भी निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें सभी बैंक यह भी सुनिश्चित करें की आवेदनों को वापस करते समय वैलिड रीजन के साथ ही वापस करें अन्यथा वापस किए गए आवेदनों की समीक्षा की जाएगी।
उन्होने कहा कि बैंको के माध्यम से जनता को मिलने वाली योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ जनता को मिलना चाहिये। ग्रामीण स्तर तक की सभी बैंक शाखाओं में आने वाले ग्राहकों, विशेष रूप से किसानों के साथ मृदु व्यवहार हो जिससे उन्हे बैंको का बार-बार चक्कर न काटना पडे़। उन्होेने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड जारी किये जाने से सम्बन्धित बहुत से किसानांे द्वारा शिकायत की जाती है और इसमें समय बहुत लग रहा हैं। उन्होने एल0डी0एम0 संदीप करेरा को निर्देश दियंे कि प्रक्रिया को शीघ्रता से निस्तारित करने की कार्ययोजना बनायें और प्रस्तुत करें। उन्होने बैंको में ग्रामीण ़़़क्षेत्र की गरीब जनता द्वारा अच्छा व्यवहार न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि किसी भी बैंक के लिये ग्राहक सर्वाेच्च होता है। उसकी असंतुष्टि से बैंक की छवि जनता में धूमिल होती है। इसके साथ ही सरकार की छवि पर भी बुरा प्रभाव पडता है। इस लिये सभी बैंक के जिला समन्वयक अपनी सभी शाखाओं में तैनात स्टाफ के साथ बैठक कर उन्हे ग्राहकोें से ठीक व्यवहार करने के लिये प्रेरित करें। योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुये अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिये जाने के निर्देश दिये।
मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि बैकों में दलालों का प्रवेश बिलकुल नहीं होना चाहिए। यदि किसी शाखा में दलाल सक्रीय मिले तो समबन्धित बैंक मैनेजर इसके लिए जिम्मेदार होंगे। बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, उपायुक्त उद्योग पंकज निर्वाण, बैंको के प्रतिनिधि, सुधीर जैन, बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक एवं नाबार्ड के प्रतिनिधियों ने के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारियों एवं बैंकों के जिला डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ने भाग लिया।