
काले झंडे दिखाकर केंद्रीय राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने किया था विरोध
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।सरधना केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के खिलाफ खेड़ा में महापंचायत हुई है। जिसमें खेड़ा के युवकों के खिलाफ मुकदमों को वापस लेने की मांग की है। मुकदमे वापस न होने पर रणनिति तय की गई।
गौरतलब है कि बीते एक दिन पहले खेड़ा गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचें केन्द्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का ग्रामीणों ने भारी विरोध कर दिया था। इस दौरान भारी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंड़े भी दिखाएं थे। ग्रामीणों ने बताया, रविवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान गांव में निजी कार्यक्रम में शामिल हाने आए थे। सूचना लगते ही भारी संख्या में युवा इकठ्ठा हो गए और केन्द्रीय राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस जाने की बात कही। विराध कर रहे युवाओं का कहना था कि केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान लगातार क्षेत्र की जनता की उपेक्षा कर रहे हैं। हाल ही में मुजफ्फरनगर में हुई अग्निवीर भर्ती में केन्द्रीय राज्यमंत्री पर धांधली का आरोप लगाते हुए भी विरोध जताया। हंगामे और केन्द्रीय मंत्री के विरोध की दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें आक्रोशित युवाओं को पुलिस रोकने का प्रयास करती दिख रही है, लेकिन युवा लगातार हंगामा कर नारेबाजी कर रहे है।
खेड़ा में हुई महापंचायत में लिया गया निर्णय
विरोध के चलते केन्द्रीय मंत्री को वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद सरधना पुलिस ने खेड़ा गांव के कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसे लेकर सोमवार को शिव मन्दिर में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें फैसला लिया गया कि जिन लोगों पर मुकदमे हुए वह वापस लेने होंगे, वरना पूरी चौबीसी में ग्रामीण इक्कठा होकर बड़ा आन्दोलन करेंगे। पंचायत को देखते हुए नगर व गांवों में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया।














