भास्कर समाचार सेवा
इटावा। शहर के ग्वालियर रोड स्थित प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर परिसर में बने संत जगदीशानंद मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में सोमवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। अपनी-अपनी कक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।
परीक्षा फल वितरण से पूर्व मां सरस्वती, संत जगदीशानंद महाराज व स्वामी शिवानंद महाराज के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्य निधि दीक्षित ने छात्र छात्राओं को परीक्षा फल वितरित करने के साथ अपनी अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान किए। कक्षा 8 में विवेक कुशवाहा, कक्षा 7 में आर्यन मिश्रा, कक्षा 6 में फैजान, कक्षा 5 में ऋषभ कुमार, कक्षा चार में वंश यादव, कक्षा तीन में आरोही, कक्षा दो में शालिनी यादव, कक्षा एक में मिष्ठी, केजी टू में शिवांग तथा नर्सरी में अभिषेक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रमोद तिवारी, मोहिनी शुक्ला, अर्चना मिश्रा, अनीता, राहत,ज्योति मौजूद रही।
खबरें और भी हैं...
संभल में हिंसा के बाद तीसरे दिन स्कूल खुले, इंटरनेट रहा बंद, पुलिस गश्त जारी
देश, उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर