औरैया : चोरों ने मकान से हजारों नगदी समेत लाखों का माल चुराया

औरैया। बिधूना बिधूना कस्बे में बीती रात एक भट्टा मुनीम के मकान में घुसकर चोर 30000 रुपए नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात आदि सामान चोरी कर ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर पीडि़त गृहस्वामी के परिजनों के होश उड़ गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जल्द घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है। पिछले दिनों खरकपुर बंथरा में हुई लूट की घटना मामले में पुलिस अभी हवा में हाथ-पांव मार रही थी कि तभी इस वारदात ने पुलिस की नाकामी की पोल एक बार फिर पोल खोल दी है।

लगातार बढ़ रही है घटनाएं पुलिस अपराध रोकने में दिख रही नाकाम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर सुखचैनपुर निवासी भट्टा मुनीम ब्रह्म शंकर त्रिवेदी के मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने घुसकर 30000 रुपए नगदी समेत कई लाख रुपए के जेवरात आदि कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना के समय गृहस्वामी अपने परिवार समेत मकान के अंदर सो रहे थे। मंगलवार की सुबह जागने पर घटना की जानकारी होने पर ग्रहस्वामी के परिजनों के होश उड़ गए। पीडि़त द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई जिस पर उपनिरीक्षक मुनीष कुमार समेत पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना करने के बाद जल्द घटना का पर्दाफाश करने का पीडि़त परिवार को भरोसा दिया।

वही क्षेत्र के खरकपुर बंथरा में पिछले दिनों हुई लूट की घटना का अभी पुलिस खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि इस चोरी की वारदात ने फिर से पुलिस की निष्क्रियता की पोल खोल दी है। आलम यह है कि कस्बे व क्षेत्र में आए दिन मोबाइल आदि की छिनैती की क्षेत्र की घटनाएं भी तेजी से हो रही है। किंतु पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित होती नजर आ रही है जिससे पुलिस की निष्क्रियता के प्रति भी क्षेत्रीय लोगों में नाराजगी भड़क रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें