पीलीभीत : चीनी मिल बंद होते ही सड़क पर उतरे किसान, काटा बवाल

पीलीभीत। पूरनपुर द किसान सहकारी चीनी मिल बंद करने के बाद किसान सड़क पर उतर आये और जमकर हंगामा किया। जीएम के आवास पर नारेबाजी के बाद किसानों ने खुटार हाइवे को जाम करने का प्रयास किया तो प्रशासनिक अधिकारी दौड़ पड़े। इसके बाद चीनी मिल को शुरू कराया गया। पूरनपुर की द किसान सहकारी चीनी मिल देर रात लगभग 500 टोकन काटने के बाद सामान्य टोकन को रिजेक्ट कर दिया। जिससे नाराज किसानों ने देर रात चीनी मिल में हंगामा भी किया।

हाइवे जाम करने की धमकी से फूले अधिकारियों के हाथ-पाव

इस दौरान जीएम और सीसीओ किसानों की नोकझोंक भी हुई। सुबह में किसान चीनी मिल गेट पर ही धरना प्रदर्शन करने लगे हैं। हर समस्या का समाधान ना होने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी, जानकारी लगने के बाद पूरनपुर एसडीएम आशुतोष गुप्ता, कोतवाली प्रभारी आशुतोष रघुवंशी मौके पर पहुंच गए और किसानों को समझाने लगे।

कुछ देर के बाद किसानों ने सीएम आवास का घेराव कर आवास के सामने गन्ना भरी ट्राली खड़ी कर दी और विरोध प्रदर्शन किया। हंगामे और प्रदर्शन की सूचना पर एडीएम भी मौके पर पहुंचे। काफी देर हंगामा होने के बाद जीएम ने जिन किसानों के टोकन जारी किए। उनका गन्ना तोलने की बात कहीं और फिर किसान शांत हुए। हंगामे के दौरान भाकियू के जिलाध्यक्ष स्वराज सिंह, भाजपा के जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट