पीलीभीत : ट्राली चुराने में नाकामयाब रहा चोर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया कलां मकान के बाहर खड़ी एक ट्राली को चोरी करने पहुंचे ट्रैक्टर चालक को भागना पड़ा, हड़बड़ी के दौरान ट्रैक्टर पोल में टकरा गया तो पकड़े जाने के डर से आरोपी ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर भाग निकला। कोतवाली क्षेत्र के गांव खपटिया निवासी पालूराम की ट्राली बाग में खड़ी थी, रात्रि के करीब 12 बजे एक युवक सोनालिका डीआई 50 से बाग में ट्राली को ट्रैक्टर से जोड़कर भागने लगा। इधर, जंगली जानवरों से फसलों की रखवाली कर रहे एक युवक ने चोर-चोर कहकर शोर मचा दिया। आवाज सुनकर तमाम लोग रोड पर आ गये और बाइक से दौड़कर ट्रैक्टर ट्राली का पीछा करने लगे।

गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया टैªक्टर-ट्राली

रम्बोझा चौराहा व पैनिया हिम्मत की बाजार के मध्य ट्रैक्टर पकड़ने की कोशिश कर रहे बाइक सवार को ट्राली चोर ने ट्रैक्टर से रौदने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार ने रम्बोझा चौराहे पर खड़ी पुलिस को देखकर आवाज लगाई। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने ट्राली चोरांे को पकडने की जहमत नहीं उठाई। चोर खुद को घिरा समझकर रम्बोझा चौराहे पर ट्रैक्टर को घुमाते समय एक विद्युत पोल से टकरा गया। इसके बाद आरोपी ट्राली छोड़कर फरार हो गया। ट्राली स्वामी पालूराम ने ट्रैक्टर-ट्राली कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक जेएल वर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक