
बहराइच l कैसरगंज पूर्व विधायक रामतेज यादव ने बुधवार को कैसरगंज के ग्राम रुकनापुर में एक चौपाल लगाई। चौपाल लगाकर उन्होंने स्थानीय समस्याओं पर कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया तथा समस्याओं के निदान के लिए लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना से जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना वायरस अभी गया नही है। हम लोगों को अभी से ही सतर्कता बरतना है । जिससे कोरोना वायरस को रोका जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को मास्क का वितरण भी किया।
रुकनापुर में सड़क के दोनों तरफ जलभराव को खत्म करने की किया मांग
पूर्व विधायक यादव ने बताया कि कैसरगंज बाजार,जरवल टाउन, जरवल रोड में सफाई की व्यवस्था बेहद बदतर है। जिससे कोरोना के संक्रमण बढ़ने की संभावना है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से मांग की कि सभी जगह की तत्काल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि घाघरा नदी में करीब हजारों बीघे फसल समाहित हो गई थी। जिससे लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं।उन्हें अभी किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गयी है।गन्ने की फसल भी नष्ट हो गई है ।उन्होंने प्रशासन से गन्ने का मूल्य पांच सौ रूपये प्रति कुन्तल किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि कुंडासर से रुकनापुर की पक्की सड़क के दोनों तरफ जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है।
पूर्व विधायक ने ग्राम रूकनापुर मे लगाई चौपाल
इसकी तत्काल व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े।इसके पश्चात पूर्व विधायक ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।इस मौके पर अकबाल अहमद, मौलाना शकील नदवी,मास्टर अकबाल ,हर्षित त्रिपाठी, मनोज यादव एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।