
दैनिक भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । अमौली/ नवरात्रि के अवसर पर बाराही माता देवी मंदिर में अखण्ड पाठ व निरंतर सात दिवसीय चलने वाली दुर्गा सप्तसती का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने कार्यक्रम में शामिल होकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर के महंत ने बताया है कि नवरात्रि के पर्व पर आने वाली 30 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है।जिसमे सभी भक्त प्रसाद ग्रहण करने मंदिर प्रांगण में अवश्य आये।
अमौली विकास खण्ड के सरहन खुर्द गांव में स्थित प्राचीन काल में बना बाराही माता देवी मंदिर आज भी आस्था के केंद्र के रूप में बना हुआ है। बताया जाता है कि इस मंदिर में मानी हुई भक्तो की मनोकामनाये पूर्ण होती है। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित हरिनारायण शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष के दोनों नवरात्रो में क्षेत्र के बड़े बड़े प्रतिनिधि व ग्रामीण मिलजुलकर नव दिन अखण्ड पाठ व दुर्गा सप्तमी का पाठ कर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन कराते हैं।जिसमे क्षेत्र सहित दूरदराज के भक्त प्रसाद ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।