
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। लोकदल के कार्यकारी अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पत्र लिखकर किसानों को राहत देने की बात कही है, उन्होंने कहा हैं कि सरकार गन्ना मिलो पर मेहरवान है और किसानों से बिजली के बिज जबरन वसूल किये जा रहे है। कार्रवाई को अनुचित ठहराते हुए मुख्यमंत्री को पत्राचार किया गया है। मनजीत सिंह ने पत्र में लिखा हैं कि पिछले दिनों कुदरत के कहर से किसानों की फसले बर्बाद हुई है। सरकार की ओर से किसी तरह का मुआवजा घोषित नहीं किया गया। शीघ्र किसानों को राहत देने का काम होना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा कि कैन एक्ट के अनुसार 14 दिन के अंदर भुगतान न करने पर मिलों को गन्ना किसानों के बकाए पर ब्याज देने का प्रावधान है।
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
लेकिन बकाए पर मिलने वाले ब्याज को किसानों को भुगतान करने के बजाय सरकार मिलो के पक्ष में माफ कर रही है। सरकार किसानों पर बकाया बिजली के बिलों को जबरन वसूल कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसानों को फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाये। साथ ही गन्ना किसानों को बकाए का भुगतान ब्याज सहित किया जाये। किसानों से हो रही सरकारी वसूली को तत्काल रोक दिया जाये। सचिन चौधरी प्रदेश प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल ने कार्यकारी अध्यक्ष की मांगो को किसान हित में उचित बताया है।