
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया बेखौफ चोरों ने फिर एक बंद बारात घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात के बाद खलबली मची हुई है और मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कस्बा न्यूरिया के मोहल्ला खब्बापुर का रहने वाले फरीद अहमद का शाने गुल गार्डन मैरिज हॉल है। बराबर में उनका मकान है और पीछे ईट भट्टा। बारात घर का ताला बंद करने के बाद मकान पर सोने चले गए। सुबह उठे तो देखा कि बारात घर का ताला तोड़कर तीन जनरेटर के अल्टीनेटर व कापर के तार समेत एक पानी की मोटर और एक बैट्रा चोरी चला गया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच पड़ताल शुरू कर दी, पीड़ित ने मामला दर्ज कराने के लिए थाने पर तहरीर दे दी है।
एसपी के संज्ञान में आया मामला, थाना स्तर पर शीघ्र होगी कार्रवाई
मैरिज हॉल में चोरी के बाद दहशत है। पिछले चार दिन पहले भी बैंक ऑफ बड़ौदा के बराबर में रखे चाय के खोके को चोर खंगाल चुके है। लेकिन थानाध्यक्ष न्यूरिया की लापरवाही के चलते एक भी मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
अगर न्यूरिया पुलिस चोरी की पहली तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही करती तो शायद चोरी की घटनाओं में कमी आती। पुलिस गश्त के नाम पर खानापूरी करके चैन की नींद सोती है और चोर वारदातों को अंजाम दे रहे है। कस्बे में एक के बाद एक चोरी से दहशत का माहौल है। चोरियों का मामला एसपी अतुल शर्मा के संज्ञान में पहुंचा है। फिलहाल देखा जा रहा हैं कि पुलिस पूर्व की घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रही है।