लखीमपुर खीरी। बिजुआ में जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उच्च शिक्षा व्यवस्था को लेकर करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं वहीं कुछ अध्यापको द्वारा शिक्षा विभाग को शर्मसार भी किया जा रहा है। जहां विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है वही ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र में एक विद्यालय ऐसा भी है ग्रामीणों की माने तो अध्यापक अपनी मर्जी के मालिक हैं और स्कूल में शराब पीकर आते हैं पूरे शिक्षा विभाग को शर्मसार कर रखा हैं।
पूरा मामला ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के ग्राम रामा लक्ष्मण में संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय विकासखंड बिजुआ का है। विद्यालय के संचालित दिनों में विद्यालय बंद होने पर मीडिया कर्मियों द्वारा जब ग्रामीणों से पूछा गया तो ग्रामीणो ने बताया कि विद्यालय आज खुला ही नहीं और आज ही क्या जब अध्यापक की मर्जी होती है तब वह आते हैं और जब मर्जी होती है तब चले जाते हैं। महीने में तो मुश्किल से 10 दिन आते हैं वह भी शराब पिए रहते हैं इस प्रकार शिक्षा के मामले में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
क्या कहते हैं ग्रामीण—-
वही के निवासी उपदेश कुमार ने बताया मास्टर आते ही नहीं मास्टर को जब शराब पीने से फुर्सत होगी तभी तो आएंगे और बच्चो को पढ़ाएंगे। जब भी स्कूल में आते हैं तब शराब पीकर आते हैं किसी दिन आते हैं किसी दिन नहीं आये हैं। यहाँ एक ही टीचर हैं वो मन मर्जी के मालिक हैं।
ग्रामीण ओमकार ने बताया जब मास्टर आते ही नहीं तो बच्चो कौन पढ़ायेगा इस स्कूल में लगभग 200 बच्चे हैं और एक ही मास्टर हैं वो भी शराब पीकर विद्यालय आते हैं और उच्चाधिकारी इन पर कोई भी कार्यवाही नहीं करते हैं सोशल मीडिया पर और कई पत्रकारों ने खबर को कई बार प्रकाशित किया लेकिन किसी अधिकारी ने आज तक इस स्कूल की तरफ नजर उठा कर देखना उचित नहीं समझा।
ग्रामीण मोहित कुमार ने बताया की हम लोग मीडिया के कई ग्रुपो से जुड़े हुए हैं आये दिन खबरें प्रकाशित होती हैं अधिकारिओ द्वारा फलां -फलां स्कूल चेक किया गया फिर इस स्कूल को अधिकारी चेक नहीं करने आते हैं जबकि हम लोग सोशल मीडिया पर स्कूल न खुलने की ब्रेकिंग भी जब तब डाल देते हैं आखिर इन मास्टर साहब को किसका आशीर्वाद प्राप्त हैं जो इन पर अधिकारी इतना महेरबान हैं।
धनञ्जय ने कहा इन मास्टर साहब का कुछ नहीं होगा कोई भी अधिकारी इन पर कारवाही नहीं करता हैं उनको वही बुलाकर ले दे कर सब रफा दफा कर दिया जायेगा।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
वहीं इस मामले पर खण्ड शिक्षा अधिकारी बिजुआ दिनेश चन्द जोशी ने बताया कि जानकारी नहीं थी इनकी जांच करवाता हूँ कार्यवाही की जाएगी।