लखीमपुर खीरी। मम्मी मुझे बैटरी वाली ट्राई साइकिल मिली है, अब मुझे हाथ से पैडल मार कर ट्राई साइकिल चलाने से आजादी मिल गई है। खुशी में चहकते हुए यह शब्द दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम में सुनाई दिए। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से गुरुवार को ब्लॉक बिजुआ में बैटरी चालित ट्राईसाइकिल वितरण का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लाभान्वित हुए 20 दिव्यांगों के चेहरे खुशी में दमकते नजर आए।
विधायक ने दी दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल की सौगात
मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी ने भाजपा नेता प्रभाकर बाजपेई, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल के साथ 20 दिव्यांगों को ई ट्राईसाइकिल वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक अमन गिरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे बढ़ाना चाहती है। केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना भी शामिल है। दिव्यांग बैटरी चालित ट्राईसाइकिल के माध्यम से न सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने कार्य से आसानी से जा सकेंगे बल्कि ट्राईसाइकिल से वह छोटे स्तर का रोजगार भी कर सकेंगे।
मां, ट्राईसाइकिल मिल गई, अब तुम्हारी बेटी भी खुद कर सकेगी अपना काम
बिजुआ। चलने फिरने से लाचार गोला विधानसभा क्षेत्र के 20 दिव्यांगों को गुरुवार को बिजुआ ब्लॉक कार्यालय में बैटरी चालित ट्राई साइकिल मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। किसी ने अपनी मां को फोन कर इसकी जानकारी दी तो किसी ने परिवार के अन्य सदस्यों व मित्रों को। सबका यही कहना था कि अब वह भी आसानी से एक दूसरे स्थान पर आ जा सकेंगे।
बैटरी चालित ट्राईसाइकिल पाने के बाद खुशी से फूले नहीं समाए दिव्यांग
जो पहले से व्यवसाय नहीं कर रहे उनका कहना था कि अब वह भी कोई छोटा व्यवसाय करेंगे जिससे वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। जो पहले से कुछ काम कर रहे हैं तो वह कह रहे थे कि इससे उनका व्यवसाय काफी बढ़ने की उम्मीद है।