भास्कर समाचार सेवा
इटावा ।दिगंबर जैन सबसे प्राचीन पचायती मंदिर पंसारी टोला मे चैत्र की नवरात्रि के नवमी के दिन देवी मां पदमावती माता का धूमधाम से भव्य श्रृंगार किया गया माता का हरे नरियल से भक्तों ने अभिषेक किया और श्रृंगार किया गया इसके उपरांत माता की समूहिक गोद भराई की गई जिससे पांच फल ,मेवा ,मिठाई से महिलाओं की गोद भराई की गई । उपरांत माता की दीपकों से महाआरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया।
भक्त चौ अभिनंदन जैन ने बताया कि पदमावती माता की मूर्ति तपस्वी सम्राट आचार्य श्री संमति सागर महाराज के आशीर्वाद से विराजमान है माता बहुत चत्मकारी है जो माता के दरबार मे हरा नरियल सच्चे मन चढाता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है गोदभराई मे श्री अनीता जैन, पिंकी जैन, सलौनी जैन, चंदनी जैन आदि महिलाएं मौजूद रही। मंदिर कमेटी चौ स्वदेश जैन अभय जैन पिंटू, अमरजीत जैन, नरेश जैन, कमलेश जैन लल्ला आदि लोग मौजूद रहे। लालपुरा मंदिर मे लवकुश जैन ने माता का श्रृंगार किया नशियां जी, सराये शेख मंदिर, छिपैटी मंदिर, कटरा जैन मंदिर आदि मंदिरो मे पदमावती माता का श्रृंगार किया गया।
खबरें और भी हैं...
महाराष्ट्र: रामदास आठवले ने कहा- शिंदे को केंद्र भेजकर अजीत पवार के साथ सरकार बनाएं भाजपा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर