जसवंतनगर/इटावा। अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा यहां श्री रामलीला मैदान में श्री राम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

भास्कर समाचार सेवा
बिलैया। मठ से श्रीराम शोभायात्रा शुरू हुई थी जिसमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम चारों भाइयों के साथ एक भव्य रथ पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ आगे बढ़े तथा हाईवे सर्विस रोड होते हुए हाईवे चौराहा पर पहुंचे वहां से पालिका बाजार, बड़ा चौराहा, नगर पालिका कार्यालय, कोतवाली होते हुए रामलीला मैदान पहुंचे । इसके बाद रामलीला मैदान में एक भव्य मंच पर रंगरसिया ग्रुप वृंदावन के कलाकारों ने राम चरित मानस का पाठ किया, इसके उपरांत हनुमान चालीसा का समवेत स्वर में पाठ किया गया। इसके उपरांत दोपहर 12 बजे शंख घंटों की ध्वनि के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म उत्सव मनाया गया। श्री राम जन्म के बाद भई प्रगट कृपाला, दीन दयाला, कौशल्या हितकारी- – आदि बधाइयां को गाया गया। प्रस्तुति इतनी शानदार थी ऐसा लग रहा था कि अयोध्या राम जन्म की स्मृति को ताजा कर रही है। बधाईऑ के बीच रामलला के जयकारे भी लगते रहे। कार्यक्रम के दौरान राजा दशरथ की व्यथा, श्रृंगी ऋषि की कृपा से चार पुत्रों की प्राप्ति आदि की लीला का भी वर्णन प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत हास्य कलाकार बाबू गप्पी तथा इंस्टाग्राम कलाकारों ने मंच से अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। सायंकाल 4:15 बजे कार्यक्रमों का समापन हुआ इस दौरान दर्शकों की भारी भीड़ रही। उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी आदि अधिकारी काफी समय तक कार्यक्रमों का अवलोकन करते रहे। इंस्टाग्राम कलाकारों में हिना भारती फिरोजाबाद, राशि कश्यप औरैया, अश्बी यादव मैनपुरी एवं आकांक्षा राजपूत मैनपुरी ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत में रामलीला समिति के व्यवस्थापक अजेंद्र सिंह गौर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस कार्यक्रम में रतन शर्मा, विनय पांडे, सुघर सिंह, ऋषि कांत चतुर्वेदी आदि का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें