मां मुरादे पूरी कर दे, हलुआ बाटूंगी…

नगर मे रामनवमी पर जगह जगह प्रसाद वितरित किया गया

नेशनल इण्टर कांलेज के समीप मां दुर्गा की आरती उतारते श्रद्धालु

भोगांव/मैनपुरी। नवरात्रि के अन्तिम दिन रामनवमी पर नगर एंव ग्रामीण क्षेत्रो ने भक्तो ने माता रानी का प्रसाद वितरण किया। कई जगह माता रानी की शोभायात्रा की निकाली गई।
गुरूवार को नगर एंव ग्रामीण अचंलो मे प्रातः से ही देंवी मन्दिरो एंव अपने अपने घरो मे मां जगतजननी दुर्गा माता की बडे ही बिधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर कन्याओ को भोज कराकर दक्षिणा दी तो बही दूसरी तरफ नगर के नेशनल इण्टर कालेज के समीप समाजसेवी स्व0 हरिश्चन्द्र मिश्रा एंव व्योमेश प्रकाश मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा की स्मृति मे श्रद्धालुओ ने मां दुर्गा के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर हलुआ चना का प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर सुधाशुं मिश्रा, पत्रकार नीलेश मिश्रा, गोविन्द अवस्थी, वैभव मिश्रा, शिवम मिश्रा, राकेश मिश्रा, वंश मिश्रा, अनन्त मिश्रा, नीरज मिश्रा, यश मिश्रा, देव चतुर्वेदी आदि का सराहनीय योगदान रहा। नगर मे विभिन्न स्थानो पर भी श्रद्धालुओ ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया। कस्बा आलीपुर खेड़ा में माँ भगवती शोभायात्रा कमेटी के भक्तों ने भव्य भंडारे का आयोजनं किया इस मौके पर अभिलाख सिंह राजपूत,टीटू राजपूत,सुधीर शाक्य,अरविंद शाक्य,जितेंद्र लोधी,धीरेंद्र लोधी,धर्मेंद्र लोधी,मुलायम सिंह राजपूत,उपेश राजपूत,अहिवरन सिंह प्रजापति,सुबोध राजपूत,सन्तोष शाक्य,पंकज शाक्य,संजीत स्वर्णकार, रंजीत स्वर्णकार,बंटी शर्मा,शिवचरन सिंह राजपूत, प्रमोद सक्सेना, हिना, नौरंगी लाल पाल आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें