तहसील परिसर में देवी जागरण व विशाल भंडारे का हुआ आयोजन
तहसील परिसर में आयोजित भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते डीएम अविनाश कृष्ण सिंह
भास्कर समाचार सेवा
करहल/मैनपुरी। तहसील परिसर में देवी जागरण व विशाल भंडारे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भंडारे के वितरण का शुभारंभ डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने किया व देवी जागरण का शुभारंभ सीडीओ विनोद कुमार और एडीएम रामजी मिश्र ने किया ।
गणेश वंदना के गीत गजानन आओ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इसके बाद अलीगढ़ से आए भजन गायकों ने एक से एक बढ़कर गीतों की प्रस्तुति दी । इस दौरान कलाकारों ने देवी गीतों एवं मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर श्रोताओं को पूरी रात बांधे रखा । भजन गायकों ने देवी गीत तेरी जय जय शेरांबालिये ..,मईया का चोला लाल लाल ..अमृत बरसे माता रानी …सहित अन्य गीतों को गाकर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया । उप जिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने चलो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है … जय जय माता रानी की …गीत सुनाया ।
देवी जागरण के समापन के बाद दोपहर को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया । भंडारे के वितरण का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवी जागरण के संयोजक उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा , एसडीएम नवोदिता शर्मा , तहसीलदार कमल कुमार , तहसीलदार अभयराज पाण्डेय , नायब तहसीलदार अविनाश कुमार , नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया , समाजसेवी नितिन चतुर्वेदी , अनुराधा चतुर्वेदी , जीवन यादव , लेखपाल रवनीश , रविकांत , अमित दुबे, सीके , मिर्जा अकील वेग समेत तमाम लोग मौजूद रहे।